किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखें चीनी मिल: सुशील राठी, उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू, गन्ना लेकर पहुंचे किसानों का किया गया स्वागत

मंगलौर । उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र बुधवार को शुरू हो गया। इस दौरान सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों का स्वागत किया गया। पेराई सत्र के शुभारंभ मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी, मिल प्रबंधन और क्षेत्र के किसान मौजूद थे।


लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र बुधवार को पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी एवं महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और क्रेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र शुरू कराया। इस मौके पर मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसान एवं बैलों की जोड़ी का अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मिल प्रबंधन ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने मिल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।

कहा कि किसानों को चीनी मिल विशेष ध्यान रखें। महाप्रबंधक ने कहा कि शुगर मिल किसानों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिल की ओर से किसानों को समय पर गन्ना भुगतान कराया जाएगा। जिससे किसानाें को आर्थिक परेशानी न हो। इस मौके पर मांगेराम सिरोही, राजवीर चेयरमैन, मोहित चौधरी, बिट्टू चेयरमैन, अनिल डायरेक्टर, ओमपाल डायरेक्टर, इजहारुल हसन डायरेक्टर, अमीचंद डायरेक्टर, सतेंद्र सहरावत, बसंत चौहान, सचिव अनीस अहमद, ऋषि पाल, विपिन कुमार, विजेंदर सिंह, बाबूराम थितकी, आर्यवीर राठी, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *