तारा अक्षर+ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, कोविड-19 के दौरान लोगों को जागरूक किया गया

भगवानपुर । सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित तथा IKEA Foundation द्वारा समर्थित तारा अक्षर+ साक्षरता कार्यक्रम हरिद्वार जिले में भगवानपुर ब्लॉक के 30 गाँवों में संचालित किया जा रहा है। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्था हर साल अपने वार्षिक दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत करती है। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के चेयरमैन डॉ अशोक खोसला ने वर्ष 2020 में तारा अक्षर+ कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के साथ कोविड-19 के दौरान लोगों को जागरूक किया हरिद्वार जिलें के 15 व्यक्तियों को सम्मानित किया और उनको बधाई तथा शुभकामनायें दीं हैं। विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था के सचिव राजबहादुर सैनी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जोकि आपको आपके बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है, आपको अपने प्रदर्शन को हमेशा बेहतर बनाये रखना है| इस तरह के पुरस्कार आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने तारा अक्षर टीम के बाकी सदस्यों को भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पारस सैनी, सीनियर सुपरवाइजर मुईद आलम , सुपरवाइजर विनेश कुमार, तारा सहेली नाहिद, तस्मीम, जैनब, सोनिया, नशिमा तथा नवसाक्षर महिला रुपा, शशी, रकिबा, खतिजा, महराज शामिल थे।
तारा अक्षर कार्यक्रम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कर्नल एम. एस. आहलुवालिया ने पुरस्कृत लोगों को बधाई सन्देश तथा शुभकामनायें भेजीं है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *