चाचा के घर से भतीचे ने चोरी किया था सामान, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, चांदी के सिक्के व अन्य सामान बरामद

रुड़की । चाचा के बंद मकान का ताला तोड़कर भतीचे ने सामान चोरी किया था। आरोपी से चांदी के सिक्के व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली को मकान नंबर 100 पूर्वी अंबर तालाब निवासी मोहित बजाज ने तहरीर देकर बताया कि वह सात मई को सोनीपत में एक शादी समारोह में गए थे। 8 मई को सुबह करीब दस बजे घर आए तो ताले टूटे मिले थे। घर के अंदर जाकर देखा तो कैमरा, 25 चांदी के सिक्के और जरूरी कागजात घर से गायब मिले थे। शक के आधार पर चाचा के घर गए था। परिवार को देखकर घर में मौजूद चाचा का लड़का फरार हो गया था। जिसका परिजनों ने पीछा भी किया था लेकिन वह हाथ नहीं आ पाया था। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि बंद मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के आरोप में साहिल बजाज निवासी पूर्वी अंबर तालाब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया है। टीम में उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और सुरेंद्र शामिल रहे।
