नगर निगम के सफाई कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी, मेयर गौरव गोयल ने कहा निगम की ओर से जो भी सहायता होगी वह की जाएगी

रुड़की । नगर निगम के सफाई कर्मचारी ब्रिजेश कुमार के अक्समात निधन पर समस्त कर्मचारियों ने निगम सभागार में दो मिनट का मौन रखकर मृतक कर्मचारी की आत्मा के लिए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई कर्मचारी तथा निगम के अन्य कर्मचारी मेहनत करके कोरोना में अपना योगदान दे रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मृतक बृजेश कुमार के परिवार के लिए निगम की ओर से जो भी सहायता होगी वह की जाएगी तथा उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए दुख की इस घड़ी में पूरा निगम परिजनों के साथ है। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इस संकट की घड़ी में नागरिकों की सेवा कर रहे हैं।इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम इन कर्मचारियों के परिवार के प्रति तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति सोचें।उन्होंने कहा की सफाई कर्मचारी हमारे नगर की सेवा की रीढ़ है,इसलिए उनके सेवा भाव और सेवा कार्यों को हम सलाम करते हैं।इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक अब्दुल कयूम,मृदुल कुमार,आलोक सैनी,अविनाश त्यागी,ब्रांड एंबेसडर अंजूम गौर व इमरान देशभक्त आदि मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *