कांग्रेस में हरिद्वार ग्रामीण सीट पर भी होगा घमासान, टिकट फाइनल करने में इसलिए ही हो रही देरी, चार संभावित प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेसियों में घमासान होने की उम्मीद बढ़ती नजर आ रही है। अभी तक हरीश रावत के इस सीट से चुनाव लड़ने के अटकलें लगायी जा रही थीं। लेकिन हरीश रावत का रामनगर सीट से टिकट होते ही इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गयी है। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर मंगलवार को चार संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
