केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की की तीसरी कक्षा की छात्रा, अनन्या ने अ० भा० फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता

रुड़की । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की की तीसरी कक्षा की छात्रा अनन्या वर्मा ने आठ वर्ष की छोटी सी उम्र में ही अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करके ₹2000 का नकद पुरस्कार, कहानियों की 40 पुस्तकें एवं प्रशस्ति पत्र जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अनन्या ने गत वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी द्वारा लांच किए गए ‘डिग्निटी ऑफ लेबर’ विषय पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्थानीय मजदूरों की जीवंत तस्वीरें खींचकर भाग लिया था । उसने कक्षा एक से पांचवीं तक की कैटेगरी के बच्चों में चौथा स्थान प्राप्त किया है । ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाली अनन्या सोम वर्मा अकेली छात्रा है । यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी जिसमें पहले वर्ग में कक्षा एक से पांच तक, दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक एवं तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया था। आज ही अनन्या सोम वर्मा को अपना पुरस्कार प्राप्त हुआ जिसमें छोटी-छोटी कहानियों की 40 रंग बिरंगी पुस्तकें, ₹2000 का चेक शामिल है ।
विद्यालय में भी अनन्या के पुरस्कार जीतने पर उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। आज अनन्या को विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने प्राथमिक विभाग की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री के साथ उसे चेक की डमी प्रति तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी तथा अन्य बच्चे भी उससे प्रेरणा लेंगे । विद्यालय के शिक्षकों सविता वर्मा, दीपक शर्मा, योगेश कुमार, स्वीटी, आकांक्षा सक्सेना, घनश्याम बादल, श्रीमती प्रियंका सिंघल, इंदु किरण सैनी, शम्स तबरेज आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । अनन्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों तथा अपने माता-पिता को दिया है जिन्होंने समय-समय पर उसे ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *