कुम्हारगढ़ा में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी करन उर्फ कन्नू निकला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार । कनखल क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी करन उर्फ कन्नू निकला। करन शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। कनखल पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। जांच में यह साफ नहीं हो सका कि देसी तमंचा कहां से आया था। शनिवार को कनखल थाना कैंपस में नगर अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मोहल्ला कुम्हार गढ़ा में एक युवक संजू लोधी को उस वक्त गोली लग गई थी,जब वह अपने दो दोस्तों के साथ एक ऑटो रिक्शा के बाहर खड़ा था और उसके दो दोस्त अंदर बैठे थे।
गंभीरवस्था में युवक को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में युवक की मां रीता ने बेटे के दोस्त करन उर्फ कन्नू निवासी मोहल्ला कुम्हागढ़ा, रवि उर्फ सरदार निवासी मोहल्ला सतीघाट एवं नितिन निवासी इंद्रा बस्ती हरिद्वार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में सामने आया कि शराब तस्करी का आरोपी करन उर्फ कन्नू ने गोली चलाई थी, हालांकि कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है। युवक अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है और गुंडा अधिनियम के तहत भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। घटना में उसके दोनों दोस्त भी शामिल थे, जिन्हें भी उसके साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक भजराम चौहान, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जयपाल सिंह, बलवंत सिंह, उम्मेद सिंह, बलवंत सिंह, संतोष रावत, सतेन्द्र रावत शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *