मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का उद्घाटन, कहा नर सेवा, नारायण सेवा, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामया का भाव लेकर हम भारतीय चलते हैं

देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में रविवार को समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से आयोजित नेत्र कुंभ का उद्घाटन किया। 27 अप्रैल तक यह नेत्र कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों का निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण के साथ ही निशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा, वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संतु निरामया का भाव लेकर हम भारतीय चलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम संस्था के द्वारा उन दिव्यांगों को, जो पांव से कमजोर हैं, दृष्टि से कमजोर हैं, को उपकरण देने का जो काम किया जा रहा है, इसके लिए मेरी तरफ से साधुवाद और धन्यवाद। यही नहीं हंस फाउंडेशन की माता मंगला की ओर से भी जिस प्रकार सेवा की जा रही है, वह अनुकरणीय है। हंस फाउंडेशन की मुखिया मंगला माता ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से जितना भी सहयोग बनेगा वह करेंगे। जूना अखाड़े के आचार्य महांडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा कि जो लोग देख नहीं सकते है, उसके लिए सहायक बनना चाहिए। अक्षम लोगों के लिए सक्षम बनना ही सबसे बड़ी सेवा है। पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, एम्स के डायरेक्टर डा. रविकांत, डॉ सतीश मीणा, सक्षम के अध्यक्ष डॉ दयाल सिंह पवार, डॉ. संतोष क्रलेती, कमलाकांत पांडे, डॉ ललित मोहन उप्रेती, डॉ. अनुज सिंघल, जगदीश लाल पाहवा, ललित पंत, आयुर्वेदिक विवि के कुलपति डॉ. सुनील जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर,प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम अनंत मेहरा, वरिष्ठ प्रचारक शिव नारायण, प्रचारक नरेश, चन्द्रशेखर, प्रियव्रत पूरी, महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी, अशोक बेरी, लक्सर पालिकाध्यक्ष अम्बरीष गर्ग, उद्योगपति जेसी जैन, अरुण सारस्वत, शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, विमल कुमार, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत तमाम अतिथियों ने नेत्र कुंभ के पोस्टर और चश्मे का विमोचन भी किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *