श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रसिद्ध शिक्षाविद, महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी थे: प्रेमचंद अग्रवाल, जनसंघ के संस्थापक की पुण्यतिथि पर नमन् किया

ऋषिकेश । बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री अग्रवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रसिद्ध शिक्षाविद, महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी थे । उन्होंने जीवन पर्यंत राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के दो विधान, दो निशान का विरोध किया उनका मानना था कि एक देश में एक संविधान और एक व निशान व एक प्रधान होना चाहिए इसके लिए उन्होंने संपूर्ण देश भर में जन जागरण किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारो को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया । श्री अग्रवाल ने कहा है कि इसी के परिणाम स्वरूप आज देश मे एक निशान एक संविधान और एक प्रधान के तहत कार्य कर रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र चिंतन को गति देते हुए जनसंघ जैसे संगठन को खड़ा किया और आज उसी विचार के आधार पर संपूर्ण देश भर में कार्य हो रहा है। श्री अग्रवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रोफेसर संजीव गुप्ता, डा दयधर दीक्षित आदि ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र कुमार, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद रश्मि देवी ,दीपक गुप्ता, विनोद सेमवाल, सतपाल राणा, दलीप गुप्ता, अनीता तिवारी, अशर्फी देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन रवि शर्मा ने किया l

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *