देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लगना चाहिए, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और चैयरमेन अनिल चौहान ने तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया

बहादराबाद । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लगना चाहिए। मंगलवार को बहादराबाद बहुउद्देशीय सहकारी समिति में आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की पहचान है, हम आजादी का 75वॉ अमृत महोत्सव मना रहे है। यह कि त्योहार से कम नहीं है। तिरंगा फहराने को लेकर देश भर के हर जाति, पंथ के लोगों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। बहुउद्देशीय सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल चौहान ने कहा कि हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए, यह हमारा गौरव है कि आज़ाद भारत की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे हैं। कहा कि यह ऐसा पहला मौका हमें मिल रहा है। इस महोत्सव का जरिये ऐसे वीर अमर भारत माता के सपूतों को नमन करना है, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस मौके पर ए. आर राजेश चौहान, विश्व विजय सिंह, कमल कृष्ण, दीपिका पुरोहित, अंकित गुप्ता, सुबोध, मोहित आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *