बाइक सवार से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी व बाइक बरामद, लिफ्ट लेने के बहाने कुछ दूरी पर जाकर बाइक सवार युवक को लूट कर फरार हो गए थे आरोपी

भगवानपुर । थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम वह भगवानपुर से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह खानपुर चौक के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्हें घर छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया। पीड़ित का आरोप है कि कुछ ही दूर चलने के बाद बाइक सवार दोनों युवकों ने उसे धक्का देकर नीचे गिराकर उसका मोबाइल और 5000 की नगदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मामला दर्ज कर किया।पुलिस ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया ओर मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर जहाजगढ़ से इकबालपुर पर स्थित बांयी तरफ पुरानी गन्ने की चर्खी में बने कमरे के पास खड़े दो व्यक्ति को चैक किया जिन्होने अपना नाम 1- योगेश उर्फ रजत पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम जहाजगढ़ थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व 2- अर्जुन पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम खंजूरी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार बताया जिनके पास से चोरी किया मोबाईल ,व नकदी 1570 रूपये ,मोटसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया।पुलिस टीम में पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष,उ0नि0 नरेन्द्र सिंह तोमर ,का0 करन कुमार ,कुलवीर सिंह सम्मिलित रहे ।
