भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी की कार्य प्रणाली से अशासकीय शिक्षक परेशान, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आंदोलन की दी चेतावनी

रुड़की । उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर की शिक्षक विरोधी नीतियों एवं अशासकीय स्कूलों के प्रबंधतंत्रों की राजनीति करने के खिलाफ सख्त नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री जितेंद्र पुंडीर के संचालन में आयोजित संघ की ऑनलाइन आपात बैठक में शिक्षक नेताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर पर आरोप लगाया कि वह अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधतंत्र की राजनीति में विशेष रूचि ले रहे हैं और प्रबंधकों की शह पर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी की कार्य प्रणाली से अशासकीय शिक्षक परेशान है और यह अधिकारी प्रबंधतंत्र से मिलकर शिक्षकों का नाजायज शोषण कर रहा है। विगत दिनों सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला में भी इन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी को निलंबित कर दिया और उनके बाद कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक अजयभान राणा को विद्यालय का चार्ज ना देकर दूसरे विद्यालय बी डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग को दे दिया था। इसके अलावा वे इस कॉलेज के शिक्षकों से डरा धमकाकर नियम विरुद्ध मनमाने काम कराने का प्रयास करते हैं और शिक्षकों को निलंबित करने की धमकी भी देते हैं।उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर को ऑनलाइन पत्र लिखकर अपनी कार्यशैली बदलने शिक्षकों का शोषण बंद करने तथा सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के वरिष्टतम शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का प्रभार देने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। ऑनलाइन बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र पुंडीर, प्रदेश संरक्षक भोपालसिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी व चौधरी विजय प्रधान,प्रदेश सलाहकार अविनाश शर्मा व कुंवरपालसिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अशोक आर्य,जिला उपाध्यक्ष सुषमा बालियान, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, दीप्ति चौहान, वीरेंद्र प्रभु,सतीश चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *