बहादराबाद खंड कार्यवाह ने सेवा करने वाले स्वयंसेवकों की सराहना की, कहा स्वयंसेवकों ने असहाय लोगों तक राशन पहुंचाने का पुण्य कार्य किया
बहादराबाद । बहादराबाद खंड कार्यवाह आदित्य चौहान ने लोक डाउन के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले सभी स्वयंसेवकों की सराहना की है, उन्होंने कहा है कि संघ के सभी स्वयंसेवकों ने तन, मन, धन से कार्य किया है,और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बनाकर व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है । बहादराबाद क्षेत्र में स्वयंसेवकों के द्वारा अभी तक 1432 सूखा राशन,मार्क्स 1230, सेनेटरी 275, भोजन के पैकेट 199,645 वितरित किया है। बहदराबाद खंड के क्षेत्र में सभी स्वयंसेवकों ने गरीब असहाय लोगों तक सहायता की सभी स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंस अपनाने और मार्क्स पहनने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं। खंड कार्यवाह आदित्य चौहान ने खंड की सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा सेवा कार्य किया है उन सभी का आभार व्यक्त किया, साथ ही पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी ,डाक्टर का इस कठिन समय में उनके कार्यों की सराहना की । संघ के सभी स्वयंसेवकों की समाज में सराहना हो रही है।