कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी से सतर्कता जरूरी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक: देवी सिंह राणा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जरुरतमंदों को वितरित की राशन की किट

भगवानपुर । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में सभी लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं। बहुत जल्द देश से कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाएगा।
शुक्रवार को भलस्वागाज गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा से अक्षय पात्र संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई ।वितरण कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने राशन किट वितरित करते हुए कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य ख्याल भी रख रही है। राशन किट, खाद्य सामग्री भी समय-समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि कोरोना काल में लोगों ने भी मानवता की सेवा के प्रति अहम भूमिका निभाई है। कहा कि हम सभी का भी फर्ज है एक दूसरे की मदद करना। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर के अभी से सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस मौके पर ठाकुर विजयपाल सिंह, ओमपाल राणा, ओमवीर सिंह राणा, मनोज राणा, संजीवन राणा, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, सुरेश कुमार
पवन, धर्मवीर, राजेश, ब्रजमोहन, बिरम आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *