भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी के आरोप पर पलटवार किया, कहा तत्कालीन पालिका अध्यक्ष ब्रह्मचारी ने उत्तरी हरिद्वार के लिए कितने कार्य किए, जबाव दें सतपाल

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कांग्रेस के हरिद्वार के पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए जा रहे। आरोपों का पलटवार किया और श्रवण नाथ नगर में आयोजित बैठक करते हुए कहा पूर्व पालिका अध्यक्ष पहले यह बताएं कि 5 साल वे पालिकाध्यक्ष रहे हैं और उनके पालिका अध्यक्ष रहते हुए 10 साल कांग्रेस की सरकार केंद्र में और उत्तराखंड में भी रही है उन्होंने उत्तरी हरिद्वार के लिए क्या किया। उन्हें यह बताना चाहिए क्या उन्होंने वहां कोई अस्पताल बनवाया क्या वहां सीवर लाइन डलवाई अपने पालिका अध्यक्ष कार्यकाल में किए गए किसी भी एक काम को भी गिनवा दें पालिका अध्यक्ष रहते हुए पालिका कर्मचारियों के लिए क्या बकाया भुगतान करवाया और आज शहर में जो विकास काम चल रहे हैं वह तो उनको दिखाई नहीं दे रहे हैं उन विकास कार्यों से जनता का ध्यान हटाने के लिए वे इस तरह की राजनीति कर रहे हैं। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कल दिनांक 11 जुलाई को वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उत्तरी हरिद्वार का निरीक्षण करेंगे और कांग्रेस की 10 साल की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उत्तरी हरिद्वार में डाली गई सीवर लाइन,बनाए गए अस्पताल और डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और जनता से भी संवाद करेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *