रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रावली महदूद में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया, कहा क्षेत्र का सर्वोगिण विकास ही लक्ष्य
रानीपुर । रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा ग्राम रावली महदूद को सिडकुल फोरलेन से जोड़ने वाली सड़क (पाल मार्किट वाली सड़क) के लॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई । इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही लक्ष्य है। क्षेत्र में जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। इस मौके पर मण्डल महामंत्री चमन चौहान, तरुण कुमार, नरेश चौहान, रावली महदूद व्यापार मंडल अध्यक्ष विनित चौहान, प्रमोद पाल, भूपेंद्र सैनी, विपिन चौहान, महीपाल, रमेश सैनी, महावीर राणा, डा० ब्रजेश धीमान, पप्पू चौहान, बालेश सैनी, कृष्ण पाल,अरविंद सैनी,राजीव सैनी, अशोक सैनी, हरपाल सैनी, शिव कुमार पाल, शोभाराम सैनी, मांगेराम, मोहित पाल, गुलाब पाल, मोनी बाबा, चन्द्रपाल, मुकेश सैनी, मंजीत चौहान, सुशील पाल, नवीन पाल, कपिल त्यागी, सूरज चौहान, राजेश, कुलदीप पाल, सुशील मित्तल, मनोज बिश्नोई, विक्की, बालकिशन शर्मा, आकाश पाल, विनेश सैनी, बिट्टू पाल, बिजेन्द्र पाल, राजू बिश्नोई, राजकुमार पाल, मोहित पाल आदि मौजूद रहे ।