महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस की सहायता कर रहे हैं स्वयं सेवक, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल की अपील पर संघ ने स्वयं सेवकों को भेजा

रुड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वय सेवक महाकुंभ में यातायात व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की सहायता के लिए 9अपप्रैल से तैनात हैं तथा 16 अप्रैल तक कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लेकर शहरों के चौराहे , तिराहे, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पॉइंट बनाकर प्रत्येक पॉइंट पर 20 स्वय सेवक 12 घंटे की ड्यूटी में यातायात व्यवस्था में सहायता तथा सेवा कार्य कर रहे है। आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल की अपील पर संघ ने स्वय सेवकों को यातायात व्यवस्था में संकल्प करा कर भेजा है जिसमें सभी स्वय सेवकों ने गंगा के तट पर संकल्प लिया की कुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले साधु संतों एवं श्रद्धालु एवं जन सामान्य की पूर्ण मनोयोग एवं सत्य निष्ठा से सेवा में सहयोग करेंगे गणवेश धारी स्वय सेवक गले में भगवा पट्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकुंभ 2021 ,पहचान पत्र पहने स्वय सेवकों के यातायात व्यवस्था एवं सेवा कार्य से यात्रियों के स्वागत का महसूस कराते है। यात्री भी स्वयंसेवकों की सहज सेवा भाव एवं विश्वास से यातायात एवं कोविड-19 के नियमों का पालन कर लेते हैं। यातायात व्यवस्था में पुलिस की सहायता से उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस का नारा साकार हो रहा है। अन्य स्वयंसेवक भोजन व्यवस्था में घर घर जाकर भोजन के पैकेट एकत्र कर तैनात स्वय सेवकों तक पहुंचाने में लगे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *