दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
रुड़की । हरिद्वार रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान की दीवार तोड़कर रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर स्थित दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर ननकानी प्लाईवुड एन्ड हार्डवेयर नाम से हार्डवेयर की एक दुकान है। रविवार रात दुकान स्वामी रोजाना की भांति दुकान बन्द कर घर चला गया। सोमवार सुबह जब वह दुकान खोलने आये, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ है। दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के पेंट के डिब्बे और बाल्टी गायब हैं। आसपास देखा तो दुकान की एक दीवार तोड़ने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया था लेकिन वह दुकान मजबूत होने के कारण अंदर तक टूट नही पाई। इसके बाद छत पर जाकर खिड़की तोड़ी और फिर दरवाजा खोलकर चोर दुकान के अंदर घुसे। दुकान के अंदर वैसे अलग अलग वैरायटी का काफी सामान था लेकिन चोरों ने केवल पेंट पर ही हाथ साफ किया। वही पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।