विप्रो कम्पनी ने 50 आक्सीजन गैस सिलेंडर प्रशासन को दिए, 150 आक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिए जाएंगे, जिलाधिकारी ने कहा आक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं

हरिद्वार । सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन के सहयोग से विप्रो कम्पनी द्वारा आज 10 लीटर क्षमता वाले 50 आक्सीजन गैस सिलेडर जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर के सुपुर्द किए गए। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा कुल 200 आक्सीजन सिलेंडर दिये जाने हैं, जिसमें से आज 50 सिलेंडर जिला प्रशासन को दिये गए हैं, शेष 150 आक्सीजन सिलेंडर जल्द ही प्रशासन को सौंप दिये जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है, लेकिन आक्सीजन को स्टोर एवं ट्रान्सपोर्ट करने के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है, जिसके दृष्टिगत सिडकुल एसोसिएशन द्वारा आज जो आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिडकुल मैन्यूफैचरिंग एसोसिएशन की तरफ से पहली खेप के रूप में 50 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं, शेष 150 सिलेंडर भी जल्द ही प्राप्त हो जाएंगे। इस अवसर पर विधायक रानीपुर आदेश चैहान, अध्यक्ष सिडकुल मैन्यूफैकचरिंग एसोसिएशन हरेन्द्र गर्ग, महासचिव राज अरोड़ा, आरएम सिडकुल जीएस रावत, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *