पति की गैरमौजूदगी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की । पति की गैरमौजूदगी में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को पुलिस ने मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने सास और पति से पूछताछ शुरू कर दी है। शव जमीन पर पड़ा मिला था। जबकि एक चुन्नी पंखे से बंधी मिली थी।कैराना उत्तर प्रदेश निवासी इंदु (27) का विवाह 7 दिसंबर 2020 में शिवाजी कॉलोनी ढंडेरा निवासी नीरज के साथ हुआ था। इंदु अपने पति और सास के साथ रहती थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नीरज गुड़गांव में काम करता है। हाल ही में नीरज घर आया था। मंगलवार सुबह पुलिस को क्षेत्र वासियों से सूचना दी कि महिला ने आत्महत्या कर ली है और शव घर में है। सूचना पाकर सीओ रुड़की और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस वक्त महिला ने आत्महत्या की उस वक्त नीरज घर पर नहीं था। मकान के दूसरे कमरे में सास मौजूद थी। पुलिस ने पति और सास से पूछताछ शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके पक्ष के लोगों को भी मामले की जानकारी दी है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। परिजनों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *