निरंतर जारी है सेवा का कार्य, राष्ट्र सेविका समिति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता लगातार गरीबों को वितरित कर रहे है भोजन

रुड़की । संपूर्ण देश कोरोना महामारी से ग्रसित है, देश में स्वयं प्रेरणा से अनेकों लोग सेवा कार्यों में लगे हुए हैं, ऐसा ही एक सेवा कार्य दिनांक 1 अप्रैल 2020 से निरंतर गणेश विहार कॉलोनी गणेशपुर नियर मालवीय चौक मैं चल रहा है। राष्ट्र सेविका समिति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेविका व स्वयंसेवकों ने इस कार्य का बीड़ा उठाया तथा उन्हीं के मार्गदर्शन से संपूर्ण गणेश विहार कॉलोनी के सभी नागरिक सेवा कार्य के लिए तत्पर हो गए। यहां पर सेवा बस्ती शेख पूरी में कुछ प्रवासी मजदूर जो बहराइच लखनऊ इत्यादि स्थानों से आकर रहते हैं ।लॉक डाउन होने से उनकी दैनिक मजदूरी का कार्य बंद हो गया जिससे भूखे मरने की स्थिति आ गई, साथ ही सेवा बस्ती के कुछ ऐसे परिवार जो दिहाड़ी मजदूर हैं तथा कुछ वृद्ध जन जो अपना भोजन अर्जित कर पाने में असमर्थ थे, उनका सर्वे किया गया । सर्वे करने पर पाया कि उनको वास्तव में सहायता की आवश्यकता है तब सबने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि हमें निश्चित रूप से इस समय राष्ट्र के आवाहन पर इनके भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए इस इस कार्य का बीड़ा राष्ट्र सेविका समिति के प्रांत कार्यवाहीका श्रीमति भावना त्यागी गणेश शाखा मालवीय चौक के स्वयंसेवक बंधुओं कुलदीप, नितिन चौहान , पूर्वक त्यागी , मास्टर राम मोहन ,मोनू , अमित ने कार्य की शुरुआत की और फिर काफिला बढ़ता गया। कार्य अच्छे कार्य की शुरुआत देखकर आसपास की सभी कॉलोनियों के निवासी सहयोग के लिए आगे बढ़े हरे हरे रामा हरे कृष्णा इस्कॉन सोसाइटी के कुछ मेंबर भी सामने आए ।उनके द्वारा एक दिन सैनिटाइजर और मास्को का वितरण सभी के लिए किया गया। यहां सेवा प्राप्त करने वाले ऐसे 225 लोगों का भोजन नियमित पिछले एक माह से बन रहा है ।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए पूरी तरह स्वास्थ्यवर्धक भोजन सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है ,इस तरह से सब इस राष्ट्र यज्ञ में अपनी आहुति दे रहे हैं सभी बंधु, भगिनी मिलकर भोजन स्वयं बनाते हैं फिर उसका वितरण स्वास्थ्य नियमों के को ध्यान में रखते हुए पालन करते हुए किया जाता है। इस तरह यह तय किया गया है कि दिनांक 3 मई तक लॉक डाउन समाप्त होने तक यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *