भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की का सराहनीय कार्य: वीणा सिंह, पीएम-केयर्स फंड में दिए ₹51000
रुड़की । बात भारत के विकास की हो या फिर जरूरतमंदों के लिए मदद की भारत विकास परिषद एक ऐसी संस्था है जो हमेशा इन कार्यों में अग्रणी रही है। रुड़की में इस संस्था की शाखा समर्पण” , सदैव ही देश हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रही है। इस वर्ष के शुरू से ही कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में आतंक फैलाए हुए हैं जिसकी वजह से लगभग 30 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और दो लाख से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। हमारे देश, भारत में भी इस वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशों के अनुसार देश में सभी जगह लॉक डाउन हो रखा है। लॉक डाउन की वजह से बहुत से गरीब लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को अपनी अपने परिवारों का भरण पोषण करने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा हमेशा की तरह अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। जरूरतमंदों के लिए शाखा के तरफ से ढाई सौ फेस मास्क तथा 100 सैनिटाइजर लोगों में वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त 17 दिनों तक रुड़की नगर निगम के सहयोग से रोजाना खाने के एक सौ पैकेट जरूरतमंदों में बांटे गए, साथ ही 75 जरूरतमंदों को राशन पैकेट्स; जिनमें 5 किलो आटा 3 किलो चावल 1 किलो दाल 1 लीटर रिफाइंड तेल तथा 1 किलो नमक था ; बांटे गए। शाखा के विभिन्न सदस्यों ने अपनी ओर से लगभग ₹100000 एकत्रित किए जो उपरोक्त कार्यो के लिए इस्तेमाल किए गए। शाखा के अनेक सदस्यों ने इस सबके अलावा अपनी तरफ से भी प्रधानमंत्री कोष में दान की राशि भिजवाई। ऐसे समय में हर सदस्य का, हर भारतीय का जोकि सक्षम है, यह कर्तव्य बनता है कि अपनी क्षमता के अनुसार देश की सेवा में अपना योगदान दें और ऐसा ही हमारे सदस्यों ने भी ऐसा ही किया। आज शाखा की ओर से अध्यक्ष श्रीमती वीणा सिंह ने ₹51000 का चेक भी प्रधानमंत्री कोष पीएम केयरस PM CARES जोकि खास करोना वायरस से पीड़ितों के लिए बनाया गया है, मे भिजवाया। आगे भी जब जब देश को जरूरत होगी भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के सभी सदस्यो का प्रण हैं की वह अपनी क्षमता के अनुसार देश सेवा में तन मन धन अर्पण करते रहेंगे।