मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सर्वधर्म त्यौहार समिति के सदस्य ने शोक जताया, कहा स्व आनंद सिंह बिष्ट ने निर्धनों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया

रुड़की । समाजसेवी व सर्वधर्म त्यौहार समिति के सदस्य अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय बिष्ट एक साधारण समाज सेवा में लगे व्यक्ति के साथ-साथ उत्तराखंड की एक ऐसी धरोहर थे,जिनको सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा निर्धनों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया,वही उनके पुत्र योगी आदित्यनाथ ने उन्हीं से प्रेरित होकर धर्म वह देश की सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया।सिद्दीकी ने कहा की आनंद सिंह बिष्ट हम सबके लिए एक आदर्श हैं और मेरा उनसे व्यक्तिगत काफी निकट का संबंध रहा।उनकी दृष्टि में धर्म,जाति का कोई भेद नहीं रहा।जीवन पर्यंत उन्होंने मानव जाति को ही अपना धर्म माना तथा गंगा के शुद्धिकरण में सफाई अभियान में खामोश रहकर एक सेवक के रूप में श्री आनंद सिंह जी ने जो सेवा की अविस्मरणीय है।सिद्दीकी ने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के नाम पर ऋषिकेश तथा पौड़ी जनपद में किसी भवन को उनके नाम से जोड़ा जाए तथा इसके लिए उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर किसी सड़क मार्ग अथवा उनका नाम रखने के लिए उनसे मिलेंगे।अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि उनके निधन से सभी को गहरा आघात हुआ है तथा उनकी कमी उत्तराखंड वासियों को हमेशा महसूस होती रहेगी।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्याय अलीम सिद्दीकी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *