बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख दिए, तहसीलदार कृष्णानंद पंत को सौंपा गया चेक
रुड़की । अशोक नगर निवासी 90 साल की महिला मथुरा देवी असवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है। उन्होंने तहसीलदार कृष्णानंद पंत को चेक सौंपा गया। अशोक नगर में अपने पुत्र राजेन्द्र सिंह असवाल के साथ रह रही बुजुर्ग मथुरा देवी असवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि देने के साथ ही अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की। इस मौके पर कॉलोनी वासियों की ओर से भी 51,000 की राशि राहत कोष में दी गई। स्थानीय निवासी दिनेश चमोली भी दस हजार का चेक दिया। इस अवसर पर बिजेंद्र हेमदान, केदार सिंह नेगी, भ्युराज बुटोला, सतीश नेगी, देवी प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे। वहीं, आईआईटी से रिटायर जादूगर रोड निवासी देवराज सिंह पुंडीर ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का चेक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंपा।