स्पर्श गंगा परिवार और भाजपा महिला मोर्चा ने 11 हजार सुरक्षा कवच मास्क वितरित किए, खादी के मास्क बॉर्डर पर तैनात वीर जाबांज सैनिकों के लिए भेजे जाएंगे

हरिद्वार । स्पर्श गंगा परिवार और महिला मोर्चे ने बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयो के लिए हाथ से बने खादी के 11 हजार सुरक्षा कवच(मास्क) भेजे। ‘रक्षा सूत्र से पहले भेंजे रक्षा कवच’ इस सन्देश के साथ स्पर्श गंगा परिवार और महिला मोर्चा ने मिलकर 40 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट जन्मेजय खंडूरी और इस्पेक्टर आदेश कुमार को 11 हजार हाथ से बने खादी के मास्क भेंट किए । यह खादी के मास्क बॉर्डर पर तैनात वीर जाबां सैनिकों के लिए भेजे जाएंगे। भजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि हम बहनों नेे मिलकर अपने जांबाज वीर सैनिक भाइयो के लिए घर में बने सुरक्षा कवच मास्क तैयार किये हैं। जिन्हें हम वार्डर पर तैनात भाइयो के लिए वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए भेज रहे हैं। जो हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना हर पल वार्डर पर तैनात है। उन्होंने कहा कि सूती मास्क से संक्रमण का खतरा कम रहता है घर मे बने मास्क पर्सनल हाइजीन मेंटेन करने के लिए काफी उपयोगी है। इस प्रकार के मास्क को धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। हर बहन को रक्षा सूत्र से पहले अपने भाइयों के लिए रक्षा कवच बनाकर देना चाहिए जो भाई सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं उनकी रक्षा करना हम सभी बहनों का दायित्व है। मनु रावत ने कहा कि लाॅकडाउन में अपने घरों में रहकर केंेंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सेे डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में रेणु शर्मा, रजनी वर्मा,सन्तोष सैनी, कविता,इंद्रेश वामल, बिमला ढोढ़ीयाल, रीमा गुप्ता,तारा, मीनू शर्मा,मीनू चमोलीं,शीतल, अंशु मलिक,आमरीन, रूबी बेगम,सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share