टायर फैक्ट्री में आग से झुलसकर युवक की मौत मजिस्ट्रियल जांच शुरू, जांच अधिकारी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

लक्सर । टायर फैक्ट्री में आग से झुलसकर हुई 22 साल के युवक के मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जांच अधिकारी एसडीएम लक्सर ने बुधवार को दमकल और पुलिस विभाग की टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कई कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए। लक्सर के गांव कुड़ी नेतवाला निवासी राजेंद्र कश्यप का बेटा शुभम उम्र 22 साल लक्सर के पास स्थित एक टायर फैक्ट्री में ठेकेदार की लेबर में काम करता था। 30 जनवरी की सुबह वह टायर फिनिशिंग वाले विंग में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान अचानक आग लगने से शुभम बुरी तरह झुलस गया था। उसे लक्सर के अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक चिकित्या के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई थी। समाचार पत्रों से मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे। बुधवार को एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता, अग्निशमन अधिकारी महताब अली व कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला के साथ फैक्ट्री पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने फैक्ट्री में आपात स्थिति के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजामों की गहराई से समीक्षा की। साथ ही घटना के समय फिनिशिंग डिपोर्टमेंट में मौजूद रहे कई कर्मचारियों के साथ ही फैक्ट्री के अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए जाने हैं। बताया कि जल्दी ही जांच की रिपोर्ट जिला प्रशसन को भेज दी जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *