एनएसएस शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया गया
बहादराबाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर- 2 भेल रानीपुर हरिद्वार के वात्सल्य वाटिका में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओं ने नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड के लिए जन जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया । छात्र छात्राओं ने ग्राम में जाकर ग्राम वासियों को नशा मुक्त के लिए संकल्प पत्र भरवाए व शपथ दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती अमृता गुप्ता ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सभी छात्र छात्राओं को नशा न करने के लिए शपथ दिलाई और समाज में नशा न करने की पहल के लिए जोर-शोर से कार्य करने की अपील की । छत्रपति शिवाजी ग्रुप के ग्रुप लीडर प्रवीण सिंह कुंजवाल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए बौद्धिक सत्र में आचार्य जयपाल सिंह व आचार्य देवेश पराशर उपस्थिति रहे । जयपाल सिंह ने छात्रों से आग्रह किया कि वह अपने परिवार में शादी विवाह या अन्य समारोह में शराब ना तो पिए और ना ही पिलाए। आचार्य देवेश पराशर ने छात्रों को नशे से होने वाली हानियो से अवगत कराया । इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार , तारादत्त जोशी ,रजत सिंह, मंगल राम,हेमा जोशी ,रितु चौहान व साक्षी तिवारी,सत्यम ,विपिन,शिवी ,आयुषी,बदल,सभी छात्र छात्रा उपस्थिति रहे।