उत्तराखंड में सोमवार को आए कोरोना के 120 नए मामले, तीन की मौत, 95.52 फीसद पहुंची रिकवरी दर

देहरादून । उत्तराखंड में अब न केवल कोरोना के नए मामले, बल्कि मौत के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 120 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। देहरादून जनपद में दो और पौड़ी में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इधर, प्रदेश में 280 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसके बाद रिकवरी दर 95.52 फीसद पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले भी घटकर 2294 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 23 हजार, 370 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 23250 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 41 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के तीन लाख, 39 हजार, 739 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 24 हजार, 529 स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर राज्य के लिए चिंता का सबब बनी रही है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 7092 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना मृत्यु दर 2.09 फीसद है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *