उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज मिले, 49 मरीजों की हुई मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंचीं 29949

देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 49 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 29 हजार पार हो गई है। आज 1179 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 42 हजार 349 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 7 हजार 450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29949 पहुंच गई है। अब तक 2021 मरीजों की मौत हो चुकी है।देहरादून जिले में पिछले 24 घंटों में 1605 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज दून में कोरोना संक्रमित 32 लोगों की मौत हुई है।
