उत्तराखंड में सेना के आठ जवानों समेत 66 संक्रमित मिले, 2947 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, नैनीताल में 22, देहरादून में 20, उत्तरकाशी में 9 संक्रमित मिले

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेेश में 66 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में सेना के आठ जवान संक्रमित पाए गए। इन्हें मिला कर संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 1488 सैंपल निगेटिव मिले हैं। नैनीताल जिले में 22 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसमें सात दिल्ली, एक मुरादाबाद और 14 संक्रमित संपर्क में आए हैं। देहरादून में 20 संक्रमितों में आठ सेना के जवान हैं। जो दूसरे राज्यों से आए हैं। वहीं, एक गाजियाबाद, एक मुंबई, एक अफगानिस्तान, दो दिल्ली, एक एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्यकर्मी, तीन संक्रमित संपर्क वाले और तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी में नौ संक्रमितों में तीन दिल्ली, दो चंडीगढ़, एक गुरुग्राम और चार संपर्क में आए हैं। अल्मोड़ा में पांच संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। टिहरी में चार संक्रमित मुंबई से आए हैं। हरिद्वार में दो संक्रमितों में एक फरीदाबाद और दूसरा चेन्नई से आया है। चंपावत जिले में दो संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमितों में एक गाजियाबाद और दूसरा संपर्क में आया है। बुधवार को 86 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 2317 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *