भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने छागामंजरी गांव में किया पंचायत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ, कहा तेजी से कराए जा रहे है विकास कार्य
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के गांव छागामंजरी में पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि तेजी से विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर क्षेत्र का विकास करना ही प्राथमिकता हैं। प्राथमिकता में रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा। समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली थी वहां की कोई सड़क क्षतिग्रस्त है उन्होेंने निरिक्षण कर सड़क के निर्माण को तेजी के साथ पूर्ण करा दिया था। ग्रामीणों की शिकायत के पहले ही विधायक ने सड़क निर्माण कर दिया था। बता दें कि भगवानपुर विधायक क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह से समय समय पर रिपोर्ट लेती है। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, ग्राम प्रधान गय्यूर, कन्हैया सैनी, नरेश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, राम सिंह, अवनीश चौहान, राजेश, सलमान, जूबैर, संजय, अनुज सैनी, अजुंन सैनी आदि मौजूद रहे ।