शिवालिक नगर में कन्या की शादी करा कर पुण्य कमाया, समाजसेविका रीना तोमर ने कहा गरीब, असहाय और निर्धन वर्ग की सेवा में मिलता है परम आनंद
शिवालिक नगर । शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और समाजसेविका रीना तोमर के सहयोग से निर्धन कन्या की शादी कराई गई। कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। समाजसेविका रीना तोमर ने कहा कि समता और समानता के मार्ग पर चलने से ही प्रेम बढ़ता है। गरीब, असहाय और निर्धन वर्ग की सेवा में परम आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि इस कन्या का पालन पोषण भी इन्हीं के द्वारा हुआ है। समाज सेवा का अवसर भाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। समाज और सामाजिक कार्य करने से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है जो ईश्वर कृपा से ही मिलती है। बृजबाला शर्मा द्वारा कन्यादान किया गया। शादी कराने में कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र विश्नोई, अंशुल शर्मा, अजय अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, हिमांशु चौधरी, अरुण शर्मा सोनिया त्रिभुवन नारायण आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।