मनमोहन शर्मा अध्यक्ष, पवित्र अरोड़ा बने सचिव, रोटरी क्लब मिडटाउन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन
रुड़की । रोटरी क्लब मिडटाउन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी में जिसमें में मनमोहन शर्मा को (अध्यक्ष), पवित्र अरोड़ा (सचिव),व नवनीत शर्मा (कोषाध्यक्ष ) के पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अन्नपूर्णा दिवस को डॉक्टर व सीए दिवस के रूप में मनाते हुए। जरूरतमंद लोगों को 500 भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान क्लब की ओर से नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि क्लब की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वह बखूबी से निभाएंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वयं ही सावधानियां बरतनी आवश्यक है। क्लब के नवनियुक्त सचिव पवित्र अरोड़ा ने कहा कि समाजिक कार्यों के लिए क्लब हमेशा तत्पर रहता है व क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों को 250 कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में हेमंत अरोड़ा, प्रमोद कीर,मुजीब मालिक, डॉ.सुधीर,डॉ.अजय भार्गव, डॉ.करण,डॉ. संजीव गर्ग, डॉ. चंद्रशेखर ग्रोवर,राजेश गुप्ता, रिचा, रमेश रावल, संजीव,अर्पण, भानु, अक्षय, अक्षत,अनिल जैन, आदि क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।