वैश्विक महामारी कोरोना की आड़ लेकर मजदूरों की सुविधाओं में की जा रही है कटौती, भेल प्रबधन के खिलाफ 9 यूनियन ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार । भेल हीप एवं सीएफएफपी भेल की 9 यूनियनों ने बुधवार को हीप मेन गेट में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुये भेल प्रबंधिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की आड़ लेकर मजदूरों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। मजदूरों की सुविधाओं में की जा रही कटौतियों से मजदूरों में काफी रोष था। प्रदर्शन को संबोधित करते हुये हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबंधन वैश्विक महामारी कोरोना की आड़ लेकर निरंतर मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे पर्क्स एवं एलाउंस, महंगाई भत्ता, कैंटीन सब्जिडी, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, ईएल नकदीकरण आदि में कटौतियां करती जा रही है। जिससे भेल के मजदूरों में काफी रोष उत्पन्न होता जा रहा है। जिसका सीधा असर उत्पादन लक्ष्य पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ रहा है।बीएमएस (हीप) के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि पर्क्स भत्तों में 50 प्रतिशत कटौती किया जाना वेतन समझौते का पूर्णतः उल्लंघन है। वेतन समझौते के अनुसार पूरा 31 प्रतिशत पक्र्स का भुगतान किया जाये।हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि भेल में जिन मजदूरों ने रात्रि पारी में कार्य किया है उनको प्रबंधन तत्काल भुगतान करें। भेल कर्मचारी परिषद् के महामंत्री अमित चौहान ने कहा कि वर्ष 2018-2019 के बोनस एसआईपी की दूसरी किस्त ज्वाइंट कमेटी के निर्णयानुसार अप्रैल माह के वेतन में मिल जानी चाहिये थी जोकि अभी तक नहीं मिली है। प्रदर्शन में हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स टेªड यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश मालवीय एवं अरविन्द कुमार, बीएमएस हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री सुभाष पुरोहित व संदीप कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री राम कुमार व मोहित शर्मा, भेल कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष एवं महामंत्री नरेन्द्र सिंह चौहान व अमित चौहान, सीएफएफपी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री विकास परेड़ा व अमित गोगना, श्रमिक यूनियन हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री अब्बास व आशीष सैनी, भेल श्रमिक यूनियन हीप के अध्यक्ष एवं महामंत्री मेहर सिंह थे।