कार्यकताओं ने पौधारोपण कर मनाया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन, की दीर्घायु की कामना, सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा अखिलेश द्वारा पेश किया विकास माॅडल ही बनाएगा भारत को विश्वगुरू
हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने गंगनहर पटरी पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री रहते अखिलेश द्वारा पेश किया विकास माॅडल ही भारत को विश्वगुरू बनाएगा। मुख्यमंत्री के रूप में किसानों का कर्ज माफ व मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बेरोजगारी भत्ता, कन्याधन योजना, छात्रों को लैपटाॅप व टेबलेट वितरण, एक्सप्रेस वे निर्माण, खेलों का बढ़ावा देना, युवाओं के कल्याण आत्मनिर्भर युवा जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई । जिससे उ.प्र. का समग्र विकास हुआ। कहा कि भाजपा के राज में महंगाई से आम जनता त्रस्त है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण नेपाल व भूटान जैसे देश हमारे मित्र राष्ट्र भी चीन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर आशीष यादव, मौसम अली, प्रिंस यादव, शिवकुमार, धर्मवीर, गुलजार मलिक, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, काजी चांद, दिक्षान्त शर्मा, आदेश उपाध्याय, रिकूं, बंटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।