शहर विधायक के कैम्प कार्यालय पर 800 लोगों को लगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन प्राप्त करने वाले लोगों का किया गया स्वागत, कोरोना मुक्त होने पर प्रदीप बत्रा ने शिक्षानगरी वासियों को दी बधाई, कहा सावधानी अब भी हैं जरुरी

रुड़की । शिक्षा नगरी में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य रही तो विधायक प्रदीप बत्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही उन्हें सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने सोमवार की शाम को बताया कि रुड़की में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य है तो वह यह जानकार इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने इसे शिक्षा नगरी की कोरोना पर जीत मानते हुए शहरवासियों को बधाई दे डाली। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि रुड़की के नागरिकों ने कोरोना महामारी से बहुत ही मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है। जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी तो उसी के साथ सभी नागरिकों ने सावधानी बरतना शुरू कर दी थी और उनके द्वारा सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में डेढ़ सौ बेड का केयर सेंटर का संचालन शुरू करा दिया गया था। वहां पर सभी की निशुल्क टेस्टिंग हुई है और वैक्सीनेशन भी निरंतर जारी रहा है। शहर के नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और सैनिटाइज निरंतर जारी रखा। इसी का परिणाम है कि सोमवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में शिक्षा नगरी रुड़की में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य रही है। यह सभी शहरवासियों के लिए एक अच्छी सूचना है उन्हें खुद भी इस सूचना से सुखद एहसास हुआ है। विधायक ने कहा कि सभी नागरिक तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह सतर्क है। शहर का प्रत्येक व्यापारी और दुकानदार सब बड़ी ही सावधानी पूर्वक कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि रुड़की शहर में बड़ी ही तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी अधिक शिविर लगेंगे, उतना ही शहरवासियों को वैक्सीनेशन के रूप में लाभ मिलेगा। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भी यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के आंकड़े में भी शिक्षा नगरी रुड़की एक दिन अव्वल जरूर रहेगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने आज कैंप कार्यालय वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का स्वागत किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने गली मोहल्ले में शतप्रतिशत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश को वैक्सीनेशन कराने का अभियान को सफलता मिलेगी और खुद भी प्रत्येक व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित होगा। विधायक ने कहा कि वह भी दिन-रात इन्हीं प्रयासों में लगे हैं कि रुड़की विधानसभा क्षेत्र का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जल्द हो। वहीं दूसरी ओर,विधायक एवं कार्यालय के कोऑर्डिनेटर राहुल ने बताया कि 800 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वह खुद तो वैक्सीनेशन कराने आ ही रहे हैं साथ ही वह हैं मोबाइल फोन व अन्य माध्यमों से आमजन को भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *