उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई की, निर्माणाधीन दो अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया
हरिद्वार । उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर निर्माणाधीन दो अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस दौरान मौके पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। वहीं क्षेत्र में पुराने अतिक्रमण पर सिंचाई विभाग की प्रशासन से वार्ता जारी है। अधिकारियों के अनुसार जल्द पुराने अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को यूपी सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण की सूचना मिलने पर बैरागी कैंप क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ क्षेत्र के लोगों को स्वयं जागरूक रहना चाहिए। गंगा किनारे और बैरागी कैंप में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। विभागीय कर्मचारी क्षेत्र का जायजा कर रहे हैं। यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।