कांग्रेसियों ने पटवारी का पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, कहा- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार

रुड़की । महानगर कांग्रेस कमेटी ने पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से पेपर लीक के मामले हो रहे हैं वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित हुए। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। कलीम खान ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा शासन में जिस तरह पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं उससे बेरोजगार युवा खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। जो सरकार एक छोटी सी परीक्षा इमानदारी से नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार भी नहीं है।पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने भर्ती परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग को देकर यह बताने का प्रयास किया कि पेपर लीक नहीं होंगे। लेकिन सरकार इसमें भी नाकाम हो गई है। सुभाष सैनी ने कहा कि पहले ही एक भर्ती परीक्षा में 43 लोग पकड़े गए। उसमें भाजपा से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आए। युवा परीक्षा की तैयारी में मेहनत करता है और सिस्टम पेपर लीक कर उनका भविष्य बर्बाद कर रहा है। विरोध प्रदर्शन में सलीम खान, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी बिट्टू शर्मा, उम्मेद गाजी, डॉ.अताउर रहमान, संजय चौधरी, मकसूद हसन, भूपेंद्र दीवान, हरीश मेहंदीरत्ता, सपना वाल्मीकि,सुखमिंदर वाल्मीकि, जसविंद्र, साहिल, अब्दुल कादिर, संजय, शमीम अहमद, सुधीर शांडिल्य, रिजवान, युनूस गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *