गन्ने में आ रहे रोगों की रोकथाम के लिए किए जाए प्रभावी इंतजाम: सुशील राठी, पेराई सत्र 2024-25 प्रारम्भ होने से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई

रुड़की/ मंगलौर । आज दिनाँक 19.09.2024 को लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित बैठक में गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा की गई, बैठक में कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों की ओर से समिति स्तर पर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

आज समिति के चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित बैठक में समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान का गन्ना चढ़ने से छूटना नहीं चाहिए एवं यदि गलत गन्ना चढ़ाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, सुशील राठी ने कहा कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर चैक लिस्टे किसानों के समक्ष प्रदर्शित कर दी गई हैं अब सूची तैयार कर किसानों के कच्चे कैलंडर तैयार किए जायेंगे जिससे पारदर्शिता बनी रहे एवं किसानों की जो समस्याएँ हैं, उनका निवारण हो सके, सुशील राठी ने कहा कि पूर्व में जो गलत एवं मृतक किसानों के खाते चल रहे हैं या किसान के खेतों में गन्ने के अलावा कोई अन्य व्यापारिक गतिविधि है तो वह बंद कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि गन्ना समिति किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है तथा किसी को भी किसानों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा।

सुशील राठी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना समिति किसानों के हित के लिए लगातार प्रयासरत है एवं किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व समिति की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी जिससे कि किसानों को कोई असुविधा न हो, सुशील राठी ने वहाँ उपस्थित उत्तम चीनी मिल के अधिकारियों से कहा कि गन्ने में जो रोग आ रहा है उसकी रोकथाम के लिए अच्छे से अच्छे इंतजाम किए जाएं जिससे कि गन्ना किसानों को आर्थिक हानि ना हो, इस अवसर पर गन्ना आयुक्त द्वारा जारी नई सट्टा नीति पर भी चर्चा की गई, इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, राजदीप सिंह, समिति के सचिव प्रभारी अनंत सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक शुभम सती, पूजा केंतुरा,अक्षय शर्मा, शीशपाल सिंह, उत्तम चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक गन्ना अनिल सिंह, सहायक महाप्रबंधक गन्ना सुनील मलिक, गन्ना पर्यवेक्षक रीना नौलिया, मामराज पंवार, बीरेंद्र पाल, दिनेश सकलानी, छोटेलाल, यशमोद, शिवराम, जयप्रकाश, उत्तम चीनी मिल के सुपरवाइजर देवेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, निर्मल सिंह, सुनील कुमार,दीपक कुमार, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, गोविन्द कुमार, प्रमेन्द्र कुमार, शुभम कुमार सप्लाई प्रभारी विमलेश कुमार, कम्प्यूटर खण्ड प्रभारी नकुल, अजीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *