माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार धर्मनगरी पहुंचे हजारों श्रद्धालु, गंगा व गंगनहर के घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार । माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्‍तराखंड के सभी गंगा घाटों पर स्‍नान किया गया। हरिद्वार धर्मनगरी मेंमें भी सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड समेत आसपास गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे ।गंगा स्नान, दीपदान के बाद श्रद्धालु दान पुण्य के भागी भी बन रहे हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु स्नान करने हरिद्वार पहुंचे हैं। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। हरिद्वार हरकी पैड़ी के अलावा गंगा के अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। गंगनहर के घाटों पर भी आज दिनभर स्नान हुआ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब ,हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली यहां तक कि राजस्थान के श्रद्धालु भी स्नान करने के लिए आज हरिद्वार पहुंचे बिजनौर ,मुजफ्फरनगर , ,बागपत, मेरठ, बुलंदशहर सहारनपुर, शामली ,देहरादून के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आज हरिद्वार धर्मनगरी पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है।ऋषिकेश में भी आज सुबह से ही गंगा स्नान होता रहा। इस कारण यहां पर काफी भीड़भाड़ रही इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए सभी चौराहों पर पुलिस तैनात रही।

हरिद्वार पुलिस नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।आपको बताते चलें कि सनातन धर्म में पूर्णिमा का अलग महत्व है। इस दिन चांद अपनी पूर्ण अवस्था में होता है। मान्यता है कि लोगों की हर कामनाएं पूर्ण होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन देवी देवता धरती पर आते हैं। ऐसे में इस दिन पूजा पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।हर माह की पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में इस माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कहा जाता है। वही माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार धर्मनगरी के अलावा ज्वालापुर, कनखल, रुड़की में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। हवन किए गए और प्रसाद वितरित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *