श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग की

हरिद्वार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के निर्णय के खिलाफ रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने के निर्णय को वापस लेने की मांग की। प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा कि जिस समय सेमेस्टर सिस्टम वापस लिया गया था, उस समय की मूलभूत सुविधाओं में और आज की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभाविप इस निर्णय का विरोध का करती है। वर्तमान में फिर उसी प्रकार की व्यवस्था लागू कर छात्रों को पुनः उसी परेशानी में धकेलने जैसा रहेगा। अभी तक विश्वविद्यालय में ठीक से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हुआ है। यदि किसी विद्यार्थी की मार्कशीट में कोई त्रुटि रहती है तो उसको ठीक करने में विद्यार्थियों को बहुत समस्या उठानी होती है। जब तक मूलभूत सुविधाएं लागू नहीं होती तब तक यह सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाना छात्रों के साथ अन्याय है। कहा कि कार्यपरिषद में लिया गया निर्णय अव्यवहारिक है और इस निर्णय को कार्य परिषद द्वारा वापस लेना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सहमंत्री मोहित चौहान, विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, नगर मंत्री अमन कुशवाह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुलकित राजा, नगर मीडिया प्रमुख संचित चौहान, नगर सहमंत्री विवेक चौहान, अखिल चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, पवनिष चौरसिया, आदर्श कश्यप, एल्विष जाटव, अखिल चौहान, धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *