IG एपी अंशुमान होंगे इंटेलिजेंस के नए मुखिया, 1998 बैच के पुलिस अधिकारी हैं अंशुमान

देहरादून । आईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय एपी अंशुमान को आईजी इंटेलीजेंस और सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। अब तक यह जिम्मेदारी आईजी संजय गुंज्याल उठा रहे थे, जो विगत दिनों बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हो चुके हैं। प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। अंशुमान 1998 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इस बीच नई सरकार वजूद में आने के साथ ही पुलिस में व्यापक पैमाने पर फेरबदल की भी संभावना बन रही है, इसमें कुछ जिलों के कप्तान भी बदले जा सकते हैं। अगले सप्ताह कभी भी इसके आदेश जारी हो सकते हैं।
