भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित की गई सब्जी पूड़ी और मिठाई

रुड़की । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक अनोखा आयोजन संपन्न हुआ l समर्पण परिवार के गणमान्य सदस्यों ने रुड़की रेलवे स्टेशन के परिसर में, मंदिर के पास, गरीब और जरूरतमंद लोगों को सब्जी पूड़ी और मिठाई आदि का वितरण बड़े जोश और उत्साह के साथ किया l राहगीर स्कूल के बच्चों और सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी खुशी से भोजन ग्रहण किया जिससे संस्था के सभी सदस्यों को सुखद अनुभूति हुई l बच्चों के लिए शाखा के सदस्य श्री संदीप गोयल ने बिस्कुट आदि का प्रबंध किया। भोजन वितरण के लिए अध्यक्ष वीणा सिंह सचिव मृणालिनी शर्मा मोहित गुप्ता श्रीमती शालिनी प्रकाश श्री वाई पी सिंह डॉ अजय भार्गव डॉक्टर संजीव अग्रवाल डॉक्टर संजय गर्ग डॉक्टर संगीता गर्ग डॉक्टर पारित गर्ग डॉक्टर संजय जैन डॉ रमा भार्गव डॉ राजीव गोयल डॉक्टर के कैनेथ सैम्यूल डॉक्टर सुनील शर्मा रवि प्रकाश संदीप गोयल दिलीप प्रधान रश्मि जैन उर्मिला जैन एनसी जैन जैन आर सी सत्या यू सी सिंगल अनु अग्रवाल अंजुल चंद्रा पंकज गुप्ता अनीता गुप्ता अरविंद गुप्ता आदि ने भरपूर सहयोग दिया। सभी को सुखद अनुभूति का अनुभव हुआ जब वयोवृद्ध एडवोकेट मनीष चंद् गुप्ता भी अपना सहयोग देने के लिए वहां पहुंचे। सभा का समापन राष्ट्रीय गान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। पूरा परिसर देश भक्ति के रस में डूबा हुआ नजर आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share