चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस, देशभक्ति पर किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
रुड़की । 71 वां गणतंत्र दिवस आज चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की में 71 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है| जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम स्कूल अध्यक्षा राखी चंद्रा द्धारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए तथा राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गान गाया गया तथा बच्चों द्धारा फ्लैग मार्च किया गया| इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा, अर्चना शर्मा, सुमन सूर्यवंशी, पूनम शर्मा, प्रतीक्षा, प्रेरणा सैनी, नेहा जैन, त्रिलोक सिंह रावत, राहुल त्यागी, विपुल कुमार तथा रोहित सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। इसके उपरांत बच्चों द्धारा कई सांस्कृतिक वह देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही देश भक्तों के संघर्ष व बलिदान को याद किया गया| इसके अलावा बच्चों के द्धारा कई पिरामिड भी बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल अध्यक्षा राखी चंद्रा ने बच्चों द्धारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया साथ ही गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मिष्ठान का वितरण कराया गया|