किड्स साइंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, छात्रों ने देशभक्ति गीत और नाटक पेश किए

भगवानपुर । किड्स साइंस एकेडमी खुब्बनपुर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चो ने प्रभात फेरी निकाली और देश भक्ति के नारों से सबको देशभक्ति की भावना से भर दिया। धवाहरोहाण के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


26 नवंबर 1949 को संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय संविधान सुपूर्द किया गया. बता दें कि अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभा के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये. इसके दो दिन बाद संविधान 26 जनवरी को देश भर में लागू हो गया. 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था और यही कारण है कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share