लघु व्यापार एसोसिएशन कार्यालय हुआ ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक ने कहा हम सभी की तरक्की में देश की तरक्की
रुड़की । उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन कार्यकर्ता ने बोट क्लब वैण्डिग जोन एसोसिएशन कार्यालय पर ध्वजारोहण कर 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। धवाहरोहाण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसो. संरक्षक लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लघु व्यापारी संरक्षण के लिए राष्ट्रीय राज्य फेरी नीति नियमावली पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में सेशन प्रभारी सुरज पंवार विनोद कुमार संजीव कुमार बाग सिंह मोहम्मद इनाम बबलू सुरेश शुभम पंवार हर्ष कुमार हीरालाल नसीर सलमानी, आरिफ नसीम सुरेंद्र कुमार धर्मपाल सोमवार अलाउद्दीन समीर बाबू खान ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुभाष सैनी ने बुज़ुर्ग लघु व्यापारी उपाधि सुरेश वर्मा धर्मपाल नसीर सलमानी सुरेंद्र आदि का शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह बेंच द्वारा सम्मानित किया गया।