भारत के खिलाड़ियों को टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए मोदी का उत्साहवर्धन बहुत ही प्रेरणादायक था: देवी सिंह राणा, भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

भगवानपुर । भाजपाइयों ने पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने को लेकर खूब उत्साह दिखाया। रविवार को भाजपाइयों ने भाजपा नेता देवी सिंह राणा के आवास पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना । इस दौरान भाजपा नेता देवी सिंह राणा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत के खिलाड़ियों को टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए मोदी का उत्साहवर्धन बहुत ही प्रेरणादायक था। जिस तरह से मन की बात कार्यक्रम में एक गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर किया इसी तरह सभी बूथ अध्यक्ष अपने -अपने बूथों में लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाए। मन की बात से कार्यकर्ता प्रेरणा लें। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान विजय पाल सिंह, डायरेक्टर सहकारी समिति ओमवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह, ओमपाल सिंह, सागर सिंह, अरुण सिंह, दिव्य प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे हैं।
