भाजपा के दोनों जिलाध्यक्षों का किया गया स्वागत, हरिद्वार सांसद निशंक बोले- दोनों जिलाध्यक्ष पार्टी को और मजबूत करेंगे

हरिद्वार । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद संदीप गोयल और शोभाराम प्रजापति हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने दोनों जिलाध्यक्षों का स्वागत किया। भाजपा ने संगठन की दॄष्टि से हरिद्वार जिले को दो भागों में विभाजित किया है। रुड़की और हरिद्वार दो जिले बनाये गए हैं। रुड़की में छह और हरिद्वार में पांच विधानसभा को रखा गया है।सोमवार को हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में नए जिलाध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर निशंक ने कहा कि दोनों जिलाध्यक्ष पार्टी को और मजबूत करेंगे। भाजपा ने सोच-समझकर निर्णय लिया है। भाजपा लीडर की खान है। भाजपा किसी को भी जिलाध्यक्ष बना सकती थी लेकिन भाजपा ने कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। विश्वास जताया कि दोनों जिलाध्यक्ष पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह के कार्यों को और आगे बढ़ाएंगे। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा तथा सभी को साथ लेकर चलूंगा। रुड़की के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जो कार्य भार पार्टी ने सौंपा है मैं उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *