फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार ड्यूटी के साथ ही कर रहे हैं जन सेवा

रुड़की । इमली खेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार अपनी ड्यूटी को तो बखूबी निभा ही रहे हैं । साथ ही वह जनसेवा भी कर रहे हैं । सुबह और शाम के समय वह आस-पास के गांव में जाकर ग्रामीणों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें महामारी से बचाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार चिकित्सा सुझाव देने के साथ ही ग्रामीणों को व्यवहारिक तौर पर भी काफी कुछ जानकारी दे रहे हैं । वह रुड़की शहर के विभिन्न वादों में जाकर भी लोगों को समझा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जाए। मास्क जरूर पहना जाए और कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। तभी महामारी से निपटा जा सकेगा फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार अभियान के तौर पर अपना कार्य जारी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब सब लोग अपनी ड्यूटी के अलावा भी जन सेवा करेंगे तो निश्चित रूप से महामारी को समय रहते समाप्त किया जा सकेगा। सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा संचालित केयर सेंटर को वह नागरिकों के लिए वरदान मानते हैं । उनका कहना है कि इस तरह के केयर सेंटर पूरे जनपद में संचालित होने चाहिए थे। इससे आम जनता को बड़ा बड़ी राहत मिलती। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा के बारे में बताया कि वहां पर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का कार्य लगातार जारी है। जरूरतमंदों को वह विभिन्न संगठनों और शुभचिंतकों के सहयोग से मासिक सैनिटाइज भी उपलब्ध करा रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *