रूड़की कालेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एंड टेक्नोलोजी द्वारा कैम्पस रिकूटमेन्ट ड्राइव का आयोजन, 10 छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयन किया गया

रुड़की । रूड़की कालेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर्स एंड टेक्नोलोजी, नोएडा के द्वारा कैम्पस रिकूटमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। टी० एण्ड पी० मैनेजर डा0 तृप्ति खटाना के अनुसार यह कम्पनी भर्ती के लिये बी0टेक0 (सी0एस०ई०) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये आयोजित की गई। प्रथम चरण में 160 छात्रों को कम्पनी के अधिकारियो द्वारा कम्पनी के बारे में जानकारी दी दूसरे चरण में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों के साथ गुप डिस्कशन किया। जिसमे 10 छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिये चयन किया गया। फाईनल साक्षात्कार में कम्पनी ने नयन रस्तोगी, अनुश्री टंडन, भरत सिंह, शलभ शर्मा, अनंत को कम्पनी द्वारा चयनित किया गया इसी के साथ तृतीय वर्ष के छात्रो को इन्टरनशीप के लिये कम्पनी द्वारा ऑफर दिया। पाँचो छात्रों का चयन तकनीकी स्तर के लिये किया गया। कम्पनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कालेज के प्रयासों की प्रशंसा की। कम्पनी के अधिकारियों ने कालेज में प्रतिवर्ष ऐसे रोजगार अवसर दिये जाने की इच्छा जाहिर की। अन्त में संस्था के चेयरमैन सी० ए० सत्येन्द्र गुप्ता तथा निदेशक ओ0पी0 दूबे जी ने छात्रों तथा टी0 एण्ड पी0 ऐक्सीक्यूटिव, विजेता तथा श्वेता के सहयोग की सराहना की तथा चयनित छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा, कि उन्हें रोजगार के इस पहले अवसर को ग्रहण करके अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा। तभी वो आगे उन्नति कर सकेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *